बीकानेर / गार्डन सिटी में पुरानी दरों पर भूखंड मात्र 2 दिन शेष, सुनहरा मौक़ा

बीकानेर / गार्डन सिटी में पुरानी दरों पर भूखंड मात्र 2 दिन शेष, सुनहरा मौक़ा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर की पहली चहूओर से हरियाली की चादर ओढ़ें हुए नगर विकास न्यास से स्वीकृत आवासीय योजना गार्डन सिटी जोकि 200 फिट जयपुर जोधपुर बाईपास पर एमएन इंस्टीट्यूट के पास स्थित है। आज गार्डन सिटी का टाउन प्लानिंग विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारियों तथा बिजली बोर्ड के तकनीकी स्टाफ ने अवलोकन किया तथा अपनी पसंद के भूखंड बुक करवाएं गार्डन सिटी के चैनल पार्टनर श्री साईं ड्रीम वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि श्रेयांस जैन ने बताया कि सभी ग्राहकों को एसबीआई तथा एचडीएफसी से लोन की प्रक्रिया समझाई गई तथा पट्टेके लिए आवेदन भी हाथो हाथ प्रक्रिया में करवाए गए. श्री जैन ने बताया कि पुरानी दरों पर भूखंड केवल 2 दिन और बुक किए जाएंगे,नव वर्ष की पूर्व संध्या तक ही पुरानी दरों में भूखंड दिए जाएंगे तथा रजिस्ट्री भी केवल 2 दिन ही फ्री में करवाई जाएगी पुरानी दरो में भूखंड लेने का यह 2 दिन का सुनहरा अवसर ही गार्डन सिटी में ग्राहकों को उपलब्ध रहेगा। कॉलोनी की डामरीकृत सड़के, हरे भरे पार्क,स्ट्रीट लाइट, सुरक्षाकर्मियों का 24 घंटे पहरा,बिजली-पानी की सुविधा तथा एक आवासीय योजना में विभिन्न परिवारों का निवास भी वातावरण को खुशनुमा बना रहा है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |