बीकानेर में घर-घर दस्तक अभियान : तीन जनवरी से पूर्व करना होगा शत प्रतिशत वेक्सीनेशन - Khulasa Online बीकानेर में घर-घर दस्तक अभियान : तीन जनवरी से पूर्व करना होगा शत प्रतिशत वेक्सीनेशन - Khulasa Online

बीकानेर में घर-घर दस्तक अभियान : तीन जनवरी से पूर्व करना होगा शत प्रतिशत वेक्सीनेशन

*वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला कलेक्टर ने की समीक्षा*
बीकानेर, 29 दिसंबर। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले भर में कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति, वैक्सीनेशन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी तक कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज से वंचित शत प्रतिशत पात्र लोगों को वैक्सीनेट किया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए घर-घर दस्तक अभियान को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया जाए। संबंधित उपखंड अधिकारियों द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी से प्रारंभ होने वाले 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के वैक्सीनेशन किशोरों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की प्रभावी रूपरेखा तैयार की जाए तथा अभियान मोड पर कार्य करते हुए प्रत्येक पात्र को वैक्सीनेट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा हवाई अड्डे पर सख्ती बढ़ाई जाए। बाहर से आने वालों की प्रोपर स्क्रीनिंग हो तथा कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर की अनुपालना सख्ती से करवाई जाए। उन्होंने कहा कि ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीमों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों का नियमित विजिट किया जाए तथा प्रोटोकॉल की अवहेलना पाई जाने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिले भर के चिकित्सा केंद्रों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड के विरुद्ध प्रभावी प्रबंधन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने डोर टू डोर सर्वे को प्रभावी तरीके से करने की निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की।
*गिरदावर सर्किल पर लगेंगे फॉलो अप कैंप*
वीडियो कांफ्रेंस के दौरान जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत फॉलोअप शिविर गिरदावर सर्किल स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक उपखंड अधिकारी इन फॉलोअप शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित करते हुए अविलंब उपलब्ध करवाएं। उन्होंने राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा भी की।
*1 जनवरी से प्रारंभ होगा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान*
जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 जनवरी से 31 मार्च तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जाएगा प्रत्येक उपखंड क्षेत्र में इसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए तथा मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल मीणा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26