लूणकरणसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली - Khulasa Online लूणकरणसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली - Khulasa Online

लूणकरणसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली

खुलासा न्यूज़ लुनकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा ‌। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय वन एंव पर्यावरण विभाग लूणकरणसर मे पौधा रोपण कर और पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर मनाया गया । इस अवसर पर शिक्षक संघ युवा के तहसील अध्यक्ष पूर्णा राम गोदारा ने कहा की आज विश्व मे तेजी से पर्यावरण का नाश हो रहा है जिससे ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ गई है ए वनकर्मी लेखराम गोदारा ने पर्यावरण को बचाने और अधिकाधिक पेङ लगाने को कहा । इस अवसर कृषि सुपरवाइजर के तहसील अध्यक्ष कालू राम जी सींवरए कालूराम सुण्डाए विजयपालए शिषपाल खिलेरी तथा कई गणमान्य लोग मौजूद थे । वही नेहरू युवा केंद्र में पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम जन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नेहरू युवा केंद्र के रामकुमार मेघवाल ने बताया हैं कि कस्बे में इस अवसर पर सार्वजनिक स्थान पर ग्यारह पोधे लगाए गए और उनकी सार संभाल की जिमेदारी दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश मेघवाल ने कहा कि हमे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए जिससे पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकता है। ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष फकीरचंद सोखल ने पर्यावरण दिवस पर ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता रखने की बात कही। इस अवसर पर वार्ड पंच राजू राम नायक, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश लिम्बा, राजपाल सोलंकी, उमाशंकर कुम्हार, मूलाराम मेघवाल, सोनू नायक, मदन नाथ, मोतीलाल, प्रदीप गोयल, कालूराम, चेतराम मेघवाल, अमलख, इंद्राज मेघवाल, हेतराम, गणपत कुम्हार, कैलाश प्रजापत, लालचंद मेहरड़ा सहित कई युवा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26