12वीं कला वर्ग में पिंक मॉडल स्कूल का लगातार शानदार रहा परीक्षा परिणाम - Khulasa Online 12वीं कला वर्ग में पिंक मॉडल स्कूल का लगातार शानदार रहा परीक्षा परिणाम - Khulasa Online

12वीं कला वर्ग में पिंक मॉडल स्कूल का लगातार शानदार रहा परीक्षा परिणाम

 

खुलासा न्यूज, बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी बारहवीं विज्ञान वर्ग- 2023 के परीक्षा परिणाम में पिंक मॉडल स्कूल का प्रदर्शन शानदार रहा। शाला की छात्रा कु. अनुष्का यादव ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस छात्रा ने राजनीति विज्ञान में 100/100 , भूगोल में 98/100 , अंग्रेजी में 94/100, एवं कम्प्यूटर विज्ञान में 90/100 अंक प्राप्त किये।

इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर रही छात्रा कु. आयशा ने 89 प्रतिशत अंक हासिल किये ढ्ढ इस छात्रा ने राजनीति विज्ञान में 99/100, भूगोल में 98/100, एवं अंग्रेज़ी में 93/100 अंक प्राप्त किये । तृतीय स्थान पर छात्रा अंजू ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किये । इस छात्रा ने राजनीति विज्ञान में 99/100, भूगोल में 95/100 एवं अंग्रेज़ी में 94/100 अंक प्राप्त किये। चतुर्थ स्थान पर छात्र मीत उम्मत ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किये । इस छात्रा ने राजनीति विज्ञान में 96/100, भूगोल में 94/100,एवं अंग्रेज़ी में 97/100 अंक प्राप्त किये ।शाला का कुल परिणाम 100 प्रतिशत रहा। शाला प्राचार्य श्री राजीव व्यास ने विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को बधाई दी एवं विद्यार्थियों को भविष्य में इसी प्रकार अन्य परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26