
12वीं कला वर्ग में महिला मंडल स्कूल के विद्यार्थियों का परचम








खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर महिला मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12वीं का कला संकाय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। हर साल की भांति इस बार भी श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं आर्ट्स संकाय में अपना परचम लहराया। शाला निदेशक गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शाला के विद्यार्थियों जिया सोलंकी 91 प्रतिशत, नंदिनी परिहार 90.2 प्रतिशत, हंसिका जांगिड़ 89.8 प्रतिशत, हर्षिता कंवर 89 प्रतिशत, गुंजन भाटी 85.8 प्रतिशत, उजमा खान 83 प्रतिशत, असमा खान 82.6 प्रतिशत, ईशा सिसोदिया 82.4 प्रतिशत, खुशी तंवर 82.4 प्रतिशत, दिव्या गहलोत 79.4 प्रतिशत, रूमेजा अली 78.2 प्रतिशत, माहिन फातिमा 75.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। राठौड़ ने बताया कि विद्यालय में लगातार चल रही टेस्ट सीरीज, मैनेजमेंट एवं शिक्षिकों की मेहनत के चलते एकबार फिर परिणाम शानदार रहा। राठौड़ ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
