पिंक मॉडल सी. सै. स्कूल में बाल दिवस पर बालकों के विभिन्न रूप - Khulasa Online पिंक मॉडल सी. सै. स्कूल में बाल दिवस पर बालकों के विभिन्न रूप - Khulasa Online

पिंक मॉडल सी. सै. स्कूल में बाल दिवस पर बालकों के विभिन्न रूप

बीकानेर। पिंक मॉडल सी. सै. स्कूल में सोमवार को बालदिवस का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत प्राचार्या श्रीमती अतुलिका व्यास ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित से की। कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राईमरी विंग के बच्चो ने विभिन्न चरित्रों के आकर्षक रूप धारण किये जैसे – डॉक्टर, वैज्ञानिक, इन्जीनियर, पुलिस, वकील, सेना के जवान, नन्ही परी, राजनेता इत्यादि। नर्सरी कक्षा की छात्रा दीक्षा ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का व 5वीं कक्षा के छात्र दिग्विजय ने गाँधी जी का रूप धारण किया जो देखते ही आकर्षित लग रहा था। इसके आलावा विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी। नन्हें विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न चरित्रों का अभिनय के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया जो बहुत ही आकर्षक था। इस कार्यक्रम के दौरान बाल दिवस पर विशेष केक काटा गया एवं प्राईमरी के सभी विद्यार्थियों को केक एवं टॉफिया वितरित की गई। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या श्रीमती अतुलिका व्यास ने विद्यार्थियों द्वारा की गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा की इस दौरान समस्त स्टाफ सदस्यों का सहयोग रहा।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26