गाय आगे आने से पिकअप गाड़ी ने खाया पलटा,एक दर्जन से ज्यादा घायल

गाय आगे आने से पिकअप गाड़ी ने खाया पलटा,एक दर्जन से ज्यादा घायल

बीकानेर। उदयरासर बाइपास मोदी डेयरी के पास रविवार दोपहर को पिकअप गाड़ी पलट गई, जिससे उसमें सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर गंगाशहर व जेएनवीसी पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी उदयरासर बाइपास से नोखा की तरफ आ रही थी। तभी मोदी डेयरी के पास सड़क पर अचानक गाय आने से पिकअप गाडी अनियंत्रित होकर पलटा खा गई, जिससे पिकअप में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
ट्रक चालक ने दी सूचना
हादसे के समय वहां से एक ट्रक चालक ट्रक लेकर जा रहा था। उसने 108 एम्बुलेंस को सूचित किया। हादसे की सूचना पर सदर एम्बुलेंस पायलेट पूनमचंद कूकणा एवं ईएमटी कृष्णकांत एवं ट्रेफिक गाड़ी के पायलेट ओमप्रकाश व ईएमटी केसुराम मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर ही घायलों का प्राथमिक उपचार किया। बाद में उन्हें गाड़ी में डालकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के लिए रवाना हुए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |