सब्जियों से भरी पिकअप जा भिड़ी ट्रक से

सब्जियों से भरी पिकअप जा भिड़ी ट्रक से

बीकानेर। अलुसबह करीब सवा तीन बजे हाइवे पर बिग्गाबास रामसरा के पास एक ट्रक में पीछे से आकर एक पिकअप भिड़ गई। पिकअप क्षतिग्रसत हो गई और पिकअप में भरी सब्जियां सडक़ पर फैल गई। ट्रक चालक राजलदेसर निवासी पन्नाराम सुरक्षित रहा वहीं पिकअप चालक तेजाराम निवासी राजलदेसर चोटिल हो गया। हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया और सब्जियां भी सडक़ से हटाई। पुलिस को भी सूचना दे दी गई

Join Whatsapp 26