
पिकअप ने गायों को मारी टक्कर चार गायों की दर्दनाक मौत






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नापासर थाना के गुंसाईसर के पास एक तेज गति से चल रही पिकअप ने रास्ते में खड़ी गायों को टक्कर मार दी जिससे चार गायों की दर्दनाक मौत हो गई। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बसंत कुमार पुत्र रिछपाल सीकर निवासी पर मामला दर्ज किया है कि वह अपनी पिकअप तेज गति व गफलत से चलाते हुए आया जिससे रास्तें में चल रही बेजूबान गायों को टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण मारी की चार गायों की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सुखलाल को दी गई है।


