
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक में लगी आग युवक को बचाया






बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में आज मंगलवार दोपहर को एक तेज गति से आ रही पिकअप ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल में आज लग गई। जानकारी के अनुसार नोखा निवासी कन्हैयालाल बिश्नोई जो अपनी बाइक लेकर जा रहा था तभी सामने से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे कन्हैयालाल बुरी तरह से घायल हो गया। उसको घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जबकि बाइक में आग लग गई जिसको मौके पर खड़े लोगों द्वारा आग को बुझाया गया।


