
पिकअप ने 10 वर्षीय बालक को मारी टक्कर






रतनगढ़। संगम चौराहे के पास गुरुवार दोपहर पिकअप की टक्कर से 10 वर्षीय बालक घायल हो गया। लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार सुप्यार कंवर गुरुवार को बेटे तन्मय शेखावत के साथ जाखोद से बस में सवार होकर रतनगढ़ के संगम चौराहे पर उतरी थी। यहां से पीहर हुडेरा जाने के लिए एक टेंपो में बैठ रहे थे।इसी दौरान बीकानेर की तरफ से आ रही एक पिकअप ने बालक के टक्कर मार दी। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से बीकानेर रैफर कर दिया। घटना को लेकर गुरुवार देर शाम तक थाने में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ।


