पेड़ से टकराकर पानी से भरे जोहड़ में गिरी कार, तीन युवकों की मौत - Khulasa Online पेड़ से टकराकर पानी से भरे जोहड़ में गिरी कार, तीन युवकों की मौत - Khulasa Online

पेड़ से टकराकर पानी से भरे जोहड़ में गिरी कार, तीन युवकों की मौत

श्रीगंगानगर (रावला)। श्रीगंगानगर में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और पास ही बने जोहड़ (छोटे तालाब) में गिर गई। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। ये तीनों शादी समारोह में शामिल होने रावला गांव आए थे। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने तीनों को तालाब से बाहर निकाला। उनकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने तीनों के शव सरकारी हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवा दिए हैं।
रात को हुआ हादसा
रावला गांव के सुल्तान बावरी के बेटे मुकेश की शादी शुक्रवार को होना है। इसमें शामिल होने के लिए सुल्तान के भाई पूर्णाराम बावरी का दामाद आत्माराम (30) आया था। वह रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव 7 ्रक्कष्ठ भक्तिवाला का रहने वाला है। उसके साथ रिश्ते में बहनोई रावला थाना क्षेत्र के गांव 9 क्कस्ष्ठ का रामजी लाल (40) और उसका भाई कालूराम (46) भी आए थे।
ये लोग गुरुवार को दिन में ही शादी में पहुंच गए थे, लेकिन देर रात किसी काम से गांव से बाहर गए थे। देर रात रावला गांव लौटते समय कार पेड़ से टकरा गई। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
शादी की खुशियां मातम में बदली
सुल्तान बावरी के बेटे मुकेश की बारात शुक्रवार अलसुबह रवाना होनी थी। ऐसे में देर रात तक परिवार में खुशियां थीं। रात एक बजे के आसपास भी परिवार के लोग बारात की रवानगी की तैयारियों में जुटे थे। इसी दौरान हादसे की सूचना मिली तो शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई।
पुलिस ने निकलवाई जोहड़ से कार
मौके पर पहुंचे पुलिस दल और ग्रामीणों ने जोहड़ से कार में से शवों को निकलवाया। तीनों के शव निकालकर जोहड़ के किनारे लाए गए। अन्य वाहनों की मदद से इन्हें रावला के सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवा दिया गया। देर रात अंधेरे में कार तक पहुंचने में परेशानी आई।
9 क्कस्ष्ठ में भी सन्नाटा
हादसे के बाद सुल्तान बावरी के भाई पूर्णाराम के दामाद आत्माराम के निधन से हर कोई स्तब्ध था। वहीं गांव 9 पीएसडी में भी शोक है। आत्माराम का रिश्ते में बहनोई रामजीलाल और उसका भाई कालूराम यहीं के रहने वाले थे। दोनों भाईयों के निधन से हर कोई दुखी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26