Gold Silver

हाईवे पर ट्रक के पीछे से टकराई पिकअप गाड़ी, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

हाईवे पर ट्रक के पीछे से टकराई पिकअप गाड़ी, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

चूरू। चूरू के सदर थाना क्षेत्र में रामसरा बाइपास पर सोमवार रात खड़े ट्रक में पीछे से पिकअप टकरा गई। हादसे में पिकअप ड्राइवर गंभीर घायल हो गया। जिसको मौके पर मौजूद दूसरे गाड़ी के ड्राइवरों ने 108 एम्बुलेंस से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से आई पुलिस ने हादसे की जानकारी जुटाई।

कॉन्स्टेबल दयाराम शर्मा ने बताया कि मलसीसर निवासी लिखमीचंद (50) पिकअप में सीकर की ओर से प्याज भरकर अपने गांव जा रहा था। तभी रामसरा बाइपास के पास पिकअप का संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे खड़े ट्रक से पिकअप पीछे से टकरा गई। जिससे लिखमीचंद घायल हो गया। घायल की हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल में मौजूद लोगों ने उसके मोबाइल से परिजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी। जिस पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। घायल लिखमीचंद के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। सिर में गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Join Whatsapp 26