
फोटो जर्नलिस्ट भादाणी के दादी जी का निधन, दौडी शोक की लहर





बीकानेर। फोटो जर्नलिस्ट गिरिराज भादाणी की 85 वर्षीय दादाजी कमला देवी पत्नी रामदेवजी भादाणी का शनिवार रात को निधन हो गया । कमलादेवी का पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिसके कारण उनका पीबीएम 9 अस्पताल में इलाज चल रहा था। बीतीरात करीब तीन बजे अंतिम सांस ली। शनिवार सुबह नत्थूसर गेट स्थित काशी दासोत पुरोहित भादाणी पुष्टिकर श्मशान में अंतिम संस्कार हुआ। शनिवार शाम छ: बजे तीये की बैठक रखी गई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



