रामलीला की तैयारियां जोरों पर, पार्क को दुल्हन की तरह सजाया - Khulasa Online रामलीला की तैयारियां जोरों पर, पार्क को दुल्हन की तरह सजाया - Khulasa Online

रामलीला की तैयारियां जोरों पर, पार्क को दुल्हन की तरह सजाया

बीकानेर। पिछले दो साल के कोरोना के बाद एक बार फिर नवरात्रि के अवसर पर शहर में रामलीला दौर शुरु होने जा रहा है। हर साल की भांति श्रीराम कला मंदिर संस्थान द्वारा लक्ष्मीनाथ पार्क पर भव्य रामलीला का आयोजन होने जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने बताया कि पिछले दो साल से कोरोना के कारण रामलीला का आयेाजन नहीं होने के कारण इस बार कलाकारों में पूरा जोश भरा हुआ है। पिछले एक महिने से लगातार तैयारियों में लगे हुए है। रामलीला 26 सित से शुरु होगी। जिसके लिए लक्ष्मीनाथ पार्क में भव्य मंच बनाया गया है जहां कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन कर आमजन को रामलीला के बारे में जानकारी देंगे। इस वर्ष पूरे पार्क का रंग रंगोन कर दिवारों पर राम नाम जय सियाराम के स्लोगन लिखे हुए है तथा परिसर को शानदार लाईट डेकेरोशन से सजाया गया है। संस्था से जुडे सभी पात्र पिछले 10 दिन से पार्क में लगे हुए है कि कही भी कोई कमी नहीं रह जाये।जोशी ने बताया कि रामलीला से पहले सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी कल सुंदरकांड का आयोजन किया जायेगा।
श्री राम कला मंदिर संस्था द्वारा लक्ष्मीनाथ पार्क में रामलीला का भव्य आयोजन 26 सितंबर से शुरू हो रहा है उसी की तैयारियों को लेकर रामलीला के मंचन की तैयार हो जा रहे हैं

स्टेज और डेकोरेशन वही दीवारों पर भी राम नाम जय सियाराम के स्लोगन भी लिखे जा रहे हैं मंदिर मंदिर और पार्क परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है रामलीला के

अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने बताया कल रामलीला मंचन से पूर्व सुंदरकांड पाठ का आयोजन रात्रि में किया जाएगा

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26