पेट्रोल के दाम में आज फिर लगी आग, 6 दिन में 4 रुपये के आस पास बढ़ी दरें

पेट्रोल के दाम में आज फिर लगी आग, 6 दिन में 4 रुपये के आस पास बढ़ी दरें

जयपुर। पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के साथ ही एक बार फिर महंगाई का दौर शुरू हो गया है। 6 दिनों में शनिवार को चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया। इसके बाद जयपुर में पेट्रोल प्रति लीटर की कीमत 87 पैसे बढक़र 110 रुपए 56 पैसे पहुंच गई। जबकि डीजल प्रति लीटर की कीमत 80 पैसे बढक़र 93 रुपए 97 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को पेट्रोल 87 और डीजल 88 पैसे, मंगलवार को पेट्रोल 82 और डीजल 65 पैसे और गुरुवार को पेट्रोल 88 और डीजल 82 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। ऐसे में लगातार तेल के दामों में हुए इजाफे ने आम आदमी के लिए परेशानी बढ़ा दी है।
बीते 3 सालों में जहां एक ओर प्रति व्यक्ति सालाना आय 1.26 लाख रुपए से घटकर 99,155 रुपए सालाना पर आ गई है। वहीं, सरकार की एक्साइज ड्यूटी से कमाई 2,10,282 करोड़ रुपए से बढक़र 3,71,908 करोड़ पर पहुंच गई है। ऐसे में बीते 3 साल में केंद्र सरकार ने सिर्फ पेट्रोल-डीजल पर टैक्स (एक्साइज ड्यूटी) लगाकर सरकार ने 8 लाख करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। वहीं, राज्य सरकार भी पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर तक वसूलने में पीछे नहीं है। राजस्थान में भी सरकार ने बीते कुछ सालों में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स वसूल जमकर राजस्व जुटाया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |