Gold Silver

बिजली का करंट लगने से कार्मिक की मौत ग्रामीणों में जीएसएस की अव्यवस्था को लेकर भारी रोष

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ  मे बिजली जानलेवा बनी हुई है और लगातार हो रहे हादसों दर हादसों में आये दिन युवाओ को अपनी जान गंवानी पड़ी रही है। शुक्रवार सुबह क्षेत्र के गांव पुन्दलसर से आ रही है, यहां के 33 केवी जीएसएस पर गुरुवार रात कार्मिक तेजपाल की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। प्राथमिक सूचना के अनुसार जीएसएस पर तैनात कार्मिक अपने साथियों के साथ सालासर जीएसएस में बने कमरे में रहता था और पुन्दलसर जीएसएस पर काम के लिए आना जाना करता था। गुरुवार रात को भी वह गया तो सही लेकिन लौट नही पाया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और ग्रामीणों का भी जमावड़ा जीएसएस पर हो रहा है। ग्रामीणों में जीएसएस की अव्यवस्था को लेकर भारी रोष व्याप्त है और ग्रामीण मृतक को मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

पहले भी हो चुके हादसे, क्यो नही रुक रहा मौतों का सिलसिला?
क्षेत्र में गांव सातलेरा, बाना में स्थित 33 केवी जीएसएस पर इससे पहले भी ऐसे ही हादसों में ठेके पर तैनात कार्मिकों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा माणकरासर में एक निजी कार्मिक की मौत, खेतो में किसानों की अनगिनत मौतें, यह सब मिल कर करंट से मरने वालों की लिस्ट बेहद बड़ी है। लगातार हो रही मौतों को रोकने के कोई स्थाई उपाय क्यो नही हो रहे यह बड़ा सवाल क्षेत्रवासियों का है।

Join Whatsapp 26