
करंट लगने से व्यक्ति की मौत, मामला दर्ज, जांच शुरू






बीकानेर. करंट लगने से व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा थाने में मृतक के भाई मोटाराम जाट ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना रोही दुसारणा बड़ी में 3 अगस्त की शाम को 6 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसका छोटा भाई भुराराम खेत में कृषि सम्बंधित कार्य कर रहा था। इसी दौरान ट्यूबवैल की मोटर चलाते समय अचानक करंट लग गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल विनोद कुमार को सौंपी है।


