
खुली जेल से बाहर आये लोगों ने खूब किया हुड़दंग…देखें वीडियो, पार्षद प्रतिनिधि ने कहा- एसपी से मिलेंगे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीतीरात को बाइक पर सवार होकर आये व्यक्तियों ने सुभाषपुरा में खूब हुड़दंग मचाया। इनके द्वारा लोगों के साथ मारपीट करने की बात भी सामने आ रही है। हुड़दंग व मारपीट करने वालों में राजाराम व सिकंदर बताये जा रहे है। पार्षद प्रतिनिधि श्याम सिंह हाडला ने बताया कि ये दोनों फिलहाल खुली जेल में है। बीतीरात को दोनों बाइक पर सुभाषपुरा पहुंचे और यहां खूब हुड़दंग मचाई। कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की गई। इनकी बढ़ती बदतमीजी के चलते पुलिस को फोन किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजाराम को पकड़ लिया और सिकंदर मौके से फरार हो गया था, लेकिन बाद में सिकंदर भी पकड़ा गया। श्याम सिंह हाडला ने बताया कि यह बड़ा गंभीर और चिंतनीय विषय है कि खुली से ये दोनों रात के समय में यहां कैसे पहुंच गए? आखिर जेल प्रशासन क्या कर रहा है? हाडला ने बताया कि इस विषय को लेकर वे कल एसपी से मुलाकात कर अवगत करवाएंगे और कार्रवाई की मांग की जाएगी।


