Gold Silver

एक ही परिवार के लोग टैक्सी में थे सवार, टैक्सी पलटने से महिला की मौत

बीकानेर. सुबह लखासर के पास नेशनल हाइवे पर एक टैक्सी पलटने से महिला की मौत हो गई। इस हादसे में पांच अन्य घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ के नारसीसर गांव के एक ही परिवार के लोग टैक्सी में सवार होकर नेशनल हाइवे से जा रहे थे। रास्ते में टैक्सी पलट गई। इससे सभी सवारियां सड़क पर जा गिरी। इस दौरान महता देवी पत्नी रामदास सिर के बल गिरी। सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सभी घायलों को लेकर श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचे तो वहां महता देवी को मृत घोषित कर दिया गया। उनका शव अब मोर्चरी में रखा जा रहा है। इनके अलावा नारायणी देवी, शिवलाल रामावत, कौशल्या देवी और नंदूदास घायल हो गए। बाद में कौशल्या को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। एक छोटा बच्चा भी इस हादसे में घायल हो गया है। इन सभी का उपचार श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

Join Whatsapp 26