
धूमधाम से गवरजा को लेकर आई पीहर





महाजन। जिले के महाजन इलाके में गणगौर के अवसर पर स्टेशन पर रहने वाली बालिकाएं आज बड़ी धूमधाम से गणगौर को अपने घर पर लेकर आई। इस मौके पर सभी बालिकाएं एक ही परिधान में सज-धज कर डीजे की धुन पर नृत्य करती आई। जिससे पूरे स्टेशन का माहौल उत्सव जैसा हो गया। मान्यता है कि होलिका दहन के दूसरे दिन से लड़कियां व महिलाएं गवरजा का पूजन करती है। कुंआरी लड़कियां अच्छा वर मिले इसलिए गवरजा का पूजन करती है। महाजन गांव में ऐसे तो कई जगहों पर गवरजा का पूजन बालिकाएं एक साथ मिलकर ही करती है। लेकिन स्टेशन इलाके में बालिकाओं ने आज जिस तरह से गवरजा को अनूठे तरीके से लेकर आई। इस कार्यक्रम में आरती देराश्री, ज्योति, कोमल, जसिका, रेखा, महक, ऊषा, ममता, अनु, पारुल, गुनगुन, भारती व अरुणा शामिल हुई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |