
पीबीएम:अब पार्किंग व्यवस्था में गोलमाल,अवैध वसूली के बाद भी नहीं चुका रहा भुगतान






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कभी रेमिडिसिविर इंजेक्शन तथा कभी ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर फिर से विवादों में आएं पीबीएम अस्पताल में फिर से भ्रष्टाचार की बू आने लगी है। अबकी बार पार्किंग व्यवस्था में गोलमाल और अवैध वसूली की शिकायत सामने आ रही है। हालांकि पार्किंग व्यवस्था को ठेके पर दिया गया है। किन्तु पिछले एक साल से ज्यादा का समय हो गया है कि जिस ठेके कंपनी को पार्किंग संचालन की व्यवस्था सौंपी गई है। उसने पीबीएम प्रशासन को करीब 80 लाख का भुगतान नहीं किया है। जबकि ठेका कंपनी की ओर से अस्पताल परिसर में 14 जगहों पर पार्किंग स्थल संचालित हो रहे है और इनसे वाहन चालकों से रूपये भी वसूले जा रहे है। बताया जा रहा है कि ठेका कंपनी को पीबीएम प्रशासन की ओर से भुगतान का अंतिम नोटिस भी दिया जा चुका है। परन्तु अधीक्षक कार्यालय के एक बाबू की मिली भगती से मामला घालमेल कर दिया जाता है। जानकारी मिली है कि राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के सचिव की ओर से गायत्री कन्सट्रक्शन कंपनी को वाहन पार्किंग का किराया जमा करवाने के लिये अंतिम नोटिस जारी कि या है। इससे पहले भी कंपनी को अधीक्षक कार्यालय की ओर से 21 जनवरी 21 को पत्रांक 1820-21,8 फरवरी को पत्रा ंक 3225-29,18 मार्च को पत्रांक 8092-93 को नोटिस जारी कर भुगतान करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद भी आज दिनांक तक किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया है। हालांकि कंपनी की ओर से इस संदर्भ में न्यायालय में वाद भी दायर कर रखा है। किन्तु न्यायालय की ओर से मासिक किराया जमा करवाने पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई हुई है।
संपर्क पोर्टल अधिक वसूली की शिकायतें भी दर्ज
मंजर यह है कि गायत्री कन्सट्रक्शन कंपनी के संचालक पर संपर्क पोर्टल पर अधिक वसूली की शिकायतें भी दर्ज हो चुकी है। उसके बाद भी न तो राज्य सरकार और न ही जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है। बताया जा रहा है कि ठेका कंपनी के ठेके पर तय राशि से अधिक पार्किंग किराया वसूला जा रहा है। जिसका यहां आने वाले वाहन चालकों को आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। आपको बता दे कि कंपनी की ओर से पीबीएम परिसर में 14 स्थानों पर वाहन शुल्क की अवैध रूप से वसूली की जा रही है। लेकिन विभाग को किराया जमा नहीं कराया जा रहा है।


