मेडिकल कॉलेज लेखाधिकारी की सम्पति सीज,लॉकर से निकला सोना-चांदी - Khulasa Online

मेडिकल कॉलेज लेखाधिकारी की सम्पति सीज,लॉकर से निकला सोना-चांदी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। ऑक्सीजन उपलब्ध कराने वाली फर्म से बिल राशि की एक परसेंट घूस मांगने वाले सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के लेखाधिकारी के के गोयल की सम्पति को सीज कर दिया गया है। जबकि उसे बैंक लॉकर से करीब बारह लाख रुपए का सोना व चांदी मिले हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि गोयल के बैंक लॉकर से 200 ग्राम सोना और आधा किलो की चांदी मिली है। इस दौरान परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि अब तक दो प्लॉट के अलावा एक करोड़ रुपए की सम्पत्ति भी मिल चुकी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अब लेखाधिकारी पर आय से अधिक सम्पत्ति का मामला भी दर्ज कर सकता है। गौरतलब रहे कि मेडिकल कॉलेज के लेखाकार ने जगदंबा इंडस्ट्रीज के मालिक से 63 लाख 50 हजार रुपए के बिल पर एक प्रतिशत की घूस मांगी थी। इस घूस में पचास हजार रुपए लेने तय हुए। मंगलवार को रुपए लेने के साथ ही एसीबी ने गोयल को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसके घर पर भी छानबीन की गई। इस दौरान 32 लाख 50 हजार रुपए नगद मिले जबकि दो सौ ग्राम सोना घर पर भी मिला।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26