Gold Silver

पीबीएम फैला रहा है कोरोना!, देखे फोटो, वीडियों

खुलासा न्यूज बीकानेर। एक तरफ सरकार कोरोना रोकने के कई प्रयास कर रहे है जबकि दूसरी तरफ संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम में किस तरह से अव्यवस्थाओं को आलम है। आज दोपहर को खुलासा टीम ने जानी हकीकत जब टीम मौके पर पहुंची तो कोविड सेंटर में एक तरफ लिखा है बिना पीपीई किट किट के कोई भी अंदर नहीं जायेगा लेकिन मौके पर देखा कोरोना पॉजिटिव मरीज के रिश्तेदार व स्टाफ बिना पीपीई किट किट के अंदर बाहर आ जा रहे थे। जब इस बारे में मौजूद गार्ड को पूछा तो उसने बताया कि स्टाफ को पीपीई किट किट पहनने की आवश्यकता नहीं है। ऐसा में क्या अस्पताल के कर्मचारियों व अन्य को कोरोना नहीं होगा।

https://youtu.be/l9Js27g4P10

वहीं कोविड अस्पताल के आगे जगह पीपीई किट किट बिखरी पड़ी है जबकि वहां पर दिनभर काफी लोगों का आना जाना रहता है और वो सभी पीपी किट के ऊपर पैर रखकर ही गुजरते है जिससे संक्रमण और फैल रहा है। कुछ तो पीपीई किट  पहने ही दुकानों पर जाते है उनको रोकने वाला कोई नहीं है। इस तरह की लापरवाही से कैसे रुकेगी।

Join Whatsapp 26