
पीबीएम किसी की बपौती नहीं,युवाओं ने निकाली भडास,देखे विडियो






अनियमितताओं को लेकर युवाओं का हल्ला बोल
बीकानेर। पीबीएम में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन किया। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के गेट से पैदल मार्च के रूप में रवाना हुए युवाओं ने पीबीएम अधीक्षक डॉ पी के बेरवाल के कक्ष पहुंचे। जहां अधीक्षक के नहीं मिलने पर जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित युवाओं का नेतृत्व कर रहे वेद व्यास ने कहा कि पीबीएम किसी की बपौती नहीं है। राज परिवार की इस धरोहर को खराब नहीं होने दिया जाएगा। पीबीएम में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर संस्था पूर्व में प्रदर्शन कर आगाह कर चुका है। फिर भी प्रशासन में बैठे आलाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। उन्होंने कहा शहर के युवा शांत बैठने वाले नहीं है। जब तक पीबीएम का सुधार नहीं होगा,वे इसी तरह आन्दोलन कर पीबीएम प्रशासन को जगाते रहेंगे।
https://youtu.be/aDMOUaKaKMw
इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सलीम को ज्ञापन सौपकर समस्याओं के समाधान करने एवं अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं को दूर करने की चेतावनी दी। सोसायटी के बजरंग तंवर ने बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया जा रहा है। अपने कमीशनखोरी के चक्कर में डॉक्टर द्वारा जांचो के लिए बाहर भेजा रहा है,जबकि सरकारार द्वारा करोड़ो रूपए प्रतिवर्ष अस्पताल प्रशासन को आमजन की सेवा के लिए दिए जा रहें है। अस्पताल का रवैया भी मरीजों के अनुरूप नहीं है एवं डॉक्टर द्वारा पीबीएम का ध्यान नहीं रखा जा रहा है संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल भगवान भरोसे है। किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नियमित रूप से नही चल रही है जिससे आमजन में रोष व्याप्त है समय रहते अगर अस्पताल प्रशासन द्वारा इसे ठीक नहीं किया गया तो यह आने वाले समय में बड़े जनआदोंलन का रूप ले सकता है।
हल्ला बोल में सोसायटी के सोहन सिंह,सोनु चडड़ा,आजम अली,भगवान सिंह मेड़तिया,महेन्द्र ढ़ाका,निर्मल गहलोत,नवनीत आचार्य समेंत कई संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंचे।


