महिला की मौत के बाद पीबीएम कर्मचारियों में मचा हडकंप - Khulasa Online महिला की मौत के बाद पीबीएम कर्मचारियों में मचा हडकंप - Khulasa Online

महिला की मौत के बाद पीबीएम कर्मचारियों में मचा हडकंप

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में कल एक महिला की मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे पीबीएम अस्पताल प्रशासन में हडंकप मच हुआ है। रिपोर्ट नहीं आने तक उस महिला इलाज साधारण तरीके से किया जा रहा था उसका इलाज करने वाले डॉक्टर नर्सिगकर्मियों व अन्य कर्मचारियों में भय बन गया है कि उन्होंने बिना सेफ्टी उपकरण से उसके इलाज किया था जिससे वह भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकते है। पीबीएम प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद कर्मचारी पीबीएम के सामने बने पार्कमें बैठे है अब उनका क्या होगा। जब डॉक्टरों को लक्ष्ण पता था तो उसके इलाज के दौरान लापवाही क्यों बरती गई। जानकारी मिली है कि महिला का इलाज स्वाइन फ्लू वार्ड में चला था तब कि किसी को पता नहीं था कि महिला कोरोना संक्रमण से पीडित है। महिला की मौत होने के बाद आई कोरोना जांच में पुष्टि हुई कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी। उसके बाद तो उन सभी कर्मचारियों हाथ-पांव फूल गए थे जो इस महिला के संपर्क में आया था। फिलहाल 23 कर्मचारी पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक रूम के सामने वाले पार्क में बैठे है, जो भयभती है कि अब जाएं कहां? इन कर्मचारियों में अधिकत्तर नर्सिंग कर्मचारी है। बताया जा रहा है कि इन सबको होमआइसोलेट या आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने का कहा गया है, लेकिन ये कर्मचारी इस स्थिति में घर जाने से घबरा रहे है क्योंकि घर पर उनका भी परिवार है, छोटे-छोटे बच्चे है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26