Gold Silver

इस मानक पर घोषित होगा पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट

जयपुर।राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा रिजल्ट तैयार करने को लेकर मानक तय कर लिया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर नोटिस भी जारी किया है. जारी नोटिस के अनुसार रिजल्ट  नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को अपनाते हुए घोषित किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन चार चरणों में 23 अक्टूबर  और 24 अक्टूबर 2021 को राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर किया गया था.इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को देख सकते हैं. RSMSSB ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की 23 नवंबर को जारी किया था. जारी प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 26 नवंबर तक का समय दिया गया था. आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया था.बता दें कि पटवारी के कुल 5378 रिक्त पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें 4615 पद नॉन शेड्यूल एरिया और 957 पद शेड्यूल एरिया के शामिल हैं. आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई 2021 से शुरू हुई थी और अंतिम तिथि 29 जुलाई 2021 निर्धारित की गई थी.

Join Whatsapp 26