गंगाशहर में  देशभक्ति का दिखा ज़ज़्बा, समाजसेवियों का हुआ सम्मान  

गंगाशहर में  देशभक्ति का दिखा ज़ज़्बा, समाजसेवियों का हुआ सम्मान  

खुलासा न्यूज़, बीकानेर।  डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टीम एवं सागर ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में हंसा गेस्ट हाउस गंगाशहर में बीकानेर शहर को समर्पित विभूतियों का सम्मान समारोह “जज्बा” का आयोजन किया गया| समारोह में आर. एल. गुप्ता बालिका संस्थान की बेटियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक मनमोहक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन कर सभी आगंतुकों का मन मोह लिया|

समारोह में बीकानेर शहर को समर्पित टिंकू भाटी, मोहन सिंह यादव, मोहम्मद इकबाल, रमेश सियोता, श्यामसुंदर सोनी, शिव रतन अग्रवाल, लक्मण मोदी, रोटरी क्लब आध्या, लायन उड़ान, लायनेस क्लब, श्री दिव्य आयु ट्रस्ट, मित्र मण्डल समूह, खिदमतगार ख़ादिम सोसाइटी आदि को पुरस्कृत किया गया|

आयोजक राजू मूलचंदानी ने समाज सेवा को समर्पित विभूतियों एवं संस्थाओं के जज्बे को कोटि-कोटि नमन एवं प्रशंसा की|

कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी हंसराज जी डागा, स्मिता अग्रवाल, मनीता जैन, पूजा अग्रवाल, दीपा बंसल, महक गुप्ता, किंजल अग्रवाल, अंजली खटोर को व सभी आगुन्तको को संस्थान की जिला अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता द्वारा आभार व्यक्त किया गया|

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री किशोर राजपुरोहित द्वारा किया गया| शहर के गणमान्यजन जुगल राठी, कमल कल्ला, खेमचंद मूलचंदानी, राम किशोर रावत, रतन रावत, ज्योत्सना रावत, जयनारायण गोयल आदि की उपस्थिति रही|

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |