पर्यटक युगल को असामाजिक तत्वों ने खिलाई भांग






बीकानेर। बीकानेर के पर्यटन स्थलों पर घुमाने के बहाने लपकों ने पौलेंड से आए एक युगल को कोई नशीली गोली खिला दी। ये परेशान सैलानी पीबीएम हॉस्पिटल की आपातकालीन इकाई पहुंचे जहां डाक्टर्स ने उनका इलाज किया। बातचीत में इन्होंने बताया कि बीकानेर घुमाने के लिए साथ हो लिए कुछ लड़कों ने यहां की खास चीजें खाने को दी। इन्हीं में से एक को भांग बताया और खिलाया। नशा चढऩे लगा और हम भूल गए कि हमारे साथ क्या हुआ। लगता है उन्होंने मोबाइल और कार्ड से छेड़छाड़ की है। हमने पासवर्ड तो बदल लिया है। इन सैलानियों ने कहीं भी रिपोर्ट करवाने से इनकार किया।


