
अभिभावकों ने डीईओं से लगाई गुहार, जब्त किए जिम्रास्टिक उपकरण देने की मांग






बीकानेर. राजकीय एमएम उच्च माध्यमिक विद्यालय के एसडीएमसी के सदस्यों की ओर से जब्त किए गए जिम्रास्टिक खेल उपकरणों को देने के लिए जिम्रास्टिक खेल परिवार व समस्त अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जब्त किए गए जिम्रास्टिक उपकरण देने की मांग की। इनमें हेमलता, निर्मला, पूनम, लीला, संतोष, कुसुम शर्मा, अनु, मोहम्मद सादिक व अशोक कुमार स्वामी उपस्थित थे। अभिभावकों ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय की ओर से जांच कमेटी गठित कर जिम्रास्टिक खेल उपकरणों की जांच की गई। जो कि एकदम सत्यपूर्ण सिद्ध हुई है। जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से जिम्रास्टिक खेल उपकरणों की दो से तीन बार जांच की गई है। अभी तक किसी भी तरह के जिला शिक्षा विभाग माध्यमिक मुख्यालय की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की गई है। अभिभावकों ने जिम्रास्टिक खेल उपकरणों को अतिशीघ्र दिलवाने की मांग की।


