गोचर भूमि में पट्टे देने के मामले को लेकर भाटी ने शुरु किया धरना,मांग पर नहीं हुआ विचार तो होगी भूख हड़ताल - Khulasa Online गोचर भूमि में पट्टे देने के मामले को लेकर भाटी ने शुरु किया धरना,मांग पर नहीं हुआ विचार तो होगी भूख हड़ताल - Khulasa Online

गोचर भूमि में पट्टे देने के मामले को लेकर भाटी ने शुरु किया धरना,मांग पर नहीं हुआ विचार तो होगी भूख हड़ताल

नोखा। (पुखराज शर्मा) । गुरुवार को पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा गौचर भूमि में कब्जेधारियों को पट्टे जारी करने के निर्णय के विरोध में साधु संतों एवं गौ प्रेमियों के साथ अनिश्चितकालीन धरना श्री पुण्यानंद जी आश्रम के पास,सरेह नत्थानिया गोचर भूमि बीकानेर में दिया गया एंव सरकार द्वारा समाजहित में इस निर्णय पर पुर्नविचार की मांग की गई मांग पर विचार नहीं किये जाने पर धरने को भूख हड़ताल में बदला जायेगा। इस बाबत आज जिले भर में उनकी इस माँग के समर्थन में उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन दिये।इसी कड़ी में आज नोखा उपखंड अधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर राज्य सरकार द्वारा गौचर भूमि में कब्जेधारियों को पट्टे देने के निर्णय के विरुद्ध ज्ञापन दिया। जिसमें पूर्व सरपंच सवाई सिंह चरकड़ा, पूर्व सरपंच अक्षय सिंह सिंजगुरु, पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह कक्कू, पूर्व सरपंच राणीदान सिंह सारूंडा, पार्षद जगदीश मांझू, सरपंच शायर सिंह रायसर, महेंद्र सिंह चरकड़ा, प्रेम सिंह धूम्पालीया, एडवोकेट, एडवोकेट मांगू सिंह, एडवोकेट दिलीप सिंह, क्षत्रिय सभा बीकानेर उपाध्यक्ष राम सिंह चरकड़ा, मनोहर सिंह आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26