पेपर लीक सरगना ने गलफ्रेंड के घर में गाड़े रुपए, जमीन की खुदाई में मिले 19.50 लाख रुपए

पेपर लीक सरगना ने गलफ्रेंड के घर में गाड़े रुपए, जमीन की खुदाई में मिले 19.50 लाख रुपए

खुलासा न्यूज। सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार सरगना अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा की गर्लफ्रेंड अनिता के घर से 19.50 लाख रुपए बरामद हुए हैं। इसके लिए शनिवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम झुंझुनूं गई थी। वहां जमीन की खुदाई करने पर मटका मिला। रकम उसी मटके में रखी हुई थी। SOG लगातार शेर सिंह से पूछताछ कर रही है। 17 अप्रैल तक कई और बड़े खुलासे का दावा किया जा रहा है।

ADG (एटीएस/एसओजी) अशोक राठौड़ ने बताया- पेपर लीक का इनामी वांटेड शेर सिंह रिमांड पर चल रहा है। उसी ने बताया था कि पेपरलीक से कमाए गए 19.50 लाख रुपए झुंझुनूं के भामरवसी बगड़ स्थित अनिता के घर में गाड़ दिए हैं। 6 अप्रैल को शेर सिंह को गिरफ्तार किया गया था। शेर सिंह मीणा पर एक लाख रुपए का इनाम था। आबूरोड (सिरोही) के स्वरूपगंज के भावरी गांव स्थित सरकारी स्कूल में वॉइस प्रिंसिपल रहे शेर सिंह मीणा को SOG टीम पेपर लीक मामले में ढूंढ रही थी। 2 अप्रैल को उसकी गर्लफ्रेंड अनिता को जयपुर से अरेस्ट किया गया था। अनिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सी-स्कीम, जयपुर ब्रांच में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात थी।

अनिता वांटेड शेर सिंह के टच में थी। अनिता की गिरफ्तारी के बाद ओडिशा में दबिश देकर शेर सिंह को पकड़ा गया। ओडिशा के कालाहांडी जिले के भवानी पट्‌टनम गांव में शेर सिंह एक बिल्डिंग में मजदूर के रूप में काम कर रहा था। एक करोड़ रुपए में पेपर बेचने वाले शेर सिंह दाढ़ी-मूंछ बढ़ाकर मजदूर बनकर फटे-मैले कपड़े में भेष बदलकर रह रहा था। उसे देखकर एक बार तो एसओजी टीम भी धोखा खा गई थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |