एक क्विंटल 20 किलो पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने रोका तो तेज गति से दौड़ाई कार, पीछा कर पकड़ा - Khulasa Online एक क्विंटल 20 किलो पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने रोका तो तेज गति से दौड़ाई कार, पीछा कर पकड़ा - Khulasa Online

एक क्विंटल 20 किलो पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने रोका तो तेज गति से दौड़ाई कार, पीछा कर पकड़ा

खुलासा न्यूज। चूरू जिले की दूधवाखारा पुलिस ने लग्जरी कार में पोस्त की तस्करी कर रहे 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार से 120 किलो पोस्त बरामद किया है। पकड़े गए पोस्त की बाजार कीमत करीब पांच लाख रूपए बताई जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह किशनगढ़ से पोस्त लेकर पंजाब जा रहे थे। सीआई अल्का बिश्नोई के अनुसार, पुलिस ने शुक्रवार रात को नेशनल हाईवे-52 पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पंजाब नंबर की लग्जरी कार आती नजर आई। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन तस्करों ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और भाग निकले। इस पर पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। पुलिस के पीछा करने पर तस्कर कार छोड़कर कंटीली बाड़ कूद भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने दोनों तस्करों को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें 120 किलो डोडा पोस्त छीलका मिला। पुलिस ने पोस्त से भरी कार को जब्त कर पटियाला (पंजाब) निवासी सरबजीत सिंह (36) और कुलविन्द्र सिंह (28) को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी अल्का बिश्नोई, हेड कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद, कॉन्स्टेबल लीलाराम, संजय कुमार, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, दिलबाग, प्रहलाद, सुरेन्द्र कुमार, नरेश तेतरवाल, सुमित तेतरवाल और धर्मपाल शामिल थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26