
लिंपी रोग को लेकर लूणकरनसर मे दहशत






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता कहीं हिरण में तो नहीं फेल रहा है लंम्पी रोग। मल्कीसर की छिल्ला सुई की रोही में पाया गया। लूणकरणसर तहसील में यह रोग बहुत ज्यादा फेल रहा है पशुओं के अंदर। ग्रामीण तबके में इस रोग के फैलने के कारण किसान बहुत ज्यादा चिंतित है। इस प्रकार से इस रोग का फैलना रोकथाम ना हो ना कहीं भयानक स्थिति ना बन जाए।


