राजस्थान के होटल कारोबारी के 37 ठिकानों पर रेड: ऑफिस, सिनेमा हॉल में इनकम टैक्स की जांच शुरू - Khulasa Online राजस्थान के होटल कारोबारी के 37 ठिकानों पर रेड: ऑफिस, सिनेमा हॉल में इनकम टैक्स की जांच शुरू - Khulasa Online

राजस्थान के होटल कारोबारी के 37 ठिकानों पर रेड: ऑफिस, सिनेमा हॉल में इनकम टैक्स की जांच शुरू

जयपुर। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जयपुर और कोटा में ज्वैलरी, रियल एस्टेट, होटल, अस्पताल और कंस्ट्रक्शन में शामिल बड़े कारोबारी समूह के यहां रेड डाली है। आलोक कोटावाला और उनके करीबियों के यहां टीम ने जयपुर में 33 और कोटा में 4 ठिकानों पर कार्रवाई सुबह करीब साढ़े छह बजे शुरू की है। 200 से ज्यादा पुलिस, कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं। बड़े पैमाने पर काली कमाई के खुलासे की संभावना जताई जा रही है। अगले 2-3 दिनों तक यह कार्रवाई चल सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, होटल कारोबारी आलोक कोटावाला की जयपुर के मालवीय नगर में रॉयल इंडिया ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड, मालवीय नगर में बन रहे होटल, उनके पार्टनर के हथरोई में होटल आशीष और एमआई रोड पर शोरूम यूनिक आट्र्स, रामनिवास बाग के पास एक प्रतिष्ठान पर कार्रवाई चल रही है।
कोटावाला मार्केट, त्रिपोलिया बाजार, क्रॉप्स मार्केट गार्डनिंग और हॉर्टिकल्चर में काम करने वाली कंपनी- सेंट्रल ऑर्चिड्स प्राइवेट लिमिटेड, रेसीडेंस, ऑफिस और शोरूम्स समेत कई ठिकानों पर जांच की जा रही है। कोटा में भी देवाशीष सिटी, आकाश सिनेमा हॉल समेत ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।
काली कमाई और टैक्स चोरी की सूचना पर एक्शन
आयकर अधिकारी दस्तावेज खंगालने में जुटे हैं। विभाग को काफी वक्त से सूचना मिल रही थी कि यह कारोबारी समूह और पार्टनर्स बड़ी टैक्स चोरी कर रहे हैं। काली कमाई का मोटा पैसा इक_ा कर कई बेनामी प्रॉपर्टी बनाई गई हैं। विभाग को लम्बे समय से कारोबारी समूह के यहां अघोषित आय और टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इस छापेमार कार्रवाई में काफी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की सम्भावना है। कारोबारी के साथ ही परिवार के लोगों, मैनेजर्स, कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इसके बाद लॉकर्स को भी खंगाला जाएगा।
दो महीने पहले भी पड़ा था छापा
इससे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 1 जून 2022 को जयपुर में होटल और रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों के 30 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर 3 करोड़ की नकदी जब्त की थी। दो दर्जन से ज्यादा टीमों ने मानसरोवर इस्कॉन रोड पर हयात रीजेंसी के 4 पार्टनर्स पर छापे मारे थे। 22 मार्च 2022 को जयपुर में ही मालीराम पूरण मल रावत समूह के रवि रावत, अजय रावत, राम मोहन रावत और इनके सहयोगियों के छ्वरुहृ मार्ग, जौहरी बाजार, रूढ्ढ रोड समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। फरवरी 2022 के दूसरे सप्ताह में भी जयपुर में ज्वैलरी, जेम्स स्टोन और होटल कारोबारी जगदीश तांबी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें 10 करोड़ की काली कमाई उजागर हुई। साथ ही, 2200 ग्राम सोना भी जब्त किया गया था।
45 करोड़ अघोषित संपत्ति का खुलासा
इससे एक सप्ताह पहले इनकम टैक्स ने पत्थर और खनन कारोबारी के ठिकानों पर छापे मारे थे। छापेमारी की कार्रवाई में करीब 45 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ था। 23 नवंबर 2021 को एक ज्वेलरी फर्म के 50 ठिकानों पर छापेमारी में 500 करोड़ की बेनामी संपत्ति, 4 करोड़ रुपए कैश और 9 करोड़ की ज्वेलरी बरामद की थी। मौजूदा फायनेंशियल ईयर 2022-23 में कई बड़े कारोबारी समूहों पर इमकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, एक दर्जन से ज्यादा कारोबारियों की लिस्ट विभाग ने तैयार की है। इनमें से 5 कारोबारियों के ठिकानों का वेरिफिकेशन भी विभाग की टीमें कर चुकी हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26