पांचू पंस के वार्डों की निकली लॉटरी,देखे लिस्ट





बीकानेर। गांवों की सरकार के लिये आज से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके तहत पांचू पंचायत समिति के सरपंच व वार्ड पंचों के लिये आरक्षण की लॉटरी निकाली गई। जिसमें पिथरासर,कुदसू,रासीसर पुरोहितान (महिला),कंवलीसर,साइंसर,रासीसर (महिला),सिलवा (महिला),केडली (महिला) एससी वर्ग और रातडिया (महिला),बंधाला,पारवा,शोभाणा,चिताणा,साधूणा (महिला),दावां ओबीसी वर्ग के लिये आरक्षित वार्डों की लॉटरी निकाली गई। इसमें सामान्य वर्ग के लिये धरनोक,जयसिंहदेसर मगरा,भामटसर,देसलसर,किसनासर,ढीगसरी,उदासर,कक्कू,सारूण्डा,जांगलू (महिला),जेगला (महिला)नाथूसर (महिला),पांचू (महिला),हंसासर (महिला),भादलां (महिला),काहिरा (महिला),स्वरूपसर (महिला),बन्धड़ा (महिला) वर्ग के लिये आरक्षित हुई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |