यहां पति-पत्नी संभालेंगे पंचायत

यहां पति-पत्नी संभालेंगे पंचायत

बीकानेर। आमतौर पर महिला जनप्रतिनिधि बनने के साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से उनका कामकाज पति या उसका पुत्र देखता है। लेकिन इन पंचायत चुनावों में जिले में एक ऐसी पंचायत भी है जहां पति-पत्नी संवैधानिक रूप से कामकाज संभालेंगे। जी हां ऐसा संयोग जिले की श्रीडूंगरगढ़ की मोमासर ग्राम पंचायत में देखने को मिलेगा। यहां महिला सामान्य सीट पर सरिता देवी संचेती सरपंच पद पर निर्वाचित हुई तो उपसरपंच पद पर जुगराज संचेती चुने गये है। ऐसे में अब बिना किसी विरोध के पति-पत्नी संवैधानिक तरीके से पंचायत का कार्य कर पाएंगे। उधर एक पंचायत ऐसी भी है जहां उपसरपंच का चुनाव ही नहीं हुआ। डूंगरगढ़ तहसील की ही पुन्दलसर पंचायत में उपसरपंच का चुनाव दोनो प्रत्याशियों के नाम वापसी के चलते नहीं हो पाया। ऐसे में आगामी प्रक्रिया के तहत दुबारा उपसरपंच चुना जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |