युवकों की कार पलटी तीन की दर्दनाक मौत, सरदारशहर के रहने वाले थे मृतक

युवकों की कार पलटी तीन की दर्दनाक मौत, सरदारशहर के रहने वाले थे मृतक

सिरोही। अहमदाबाद-जयपुर नेशनल हाईवे (ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन) पर कार पलट गई। मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा सिरोही के पिंडवाड़ा इलाके के झाड़ोली बाईपास पर रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ। सिरोही की तरफ से आ रही कार सडक़ से नीचे उतरकर गड्‌ढे में पलट गई। हादसे के शिकार सभी लोग चूरू के सरदार शहर के रहने वाले हैं। ये कार से गोवा घूमने जा रहे थे। पिंडवाड़ा की तरफ से सिरोही की ओर आ रही कार झाड़ोली बाईपास पर झाड़ोली बस स्टैंड के पास अचानक गड्ढे में पलट गई। कार में सवार रूपलिसर चूरू निवासी प्रताप सिंह (25) पुत्र राजेंद्र सिंह, करणी सिंह (25) पुत्र पप्पू सिंह और शिव सिंह (24) पुत्र उम्मेद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। रूपलीसर चूरू निवासी विक्रम सिंह (21) पुत्र महेंद्र सिंह और विक्रम सिंह (23)​​​​​ पुत्र भंवर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। शवों को पिंडवाड़ा के सरकारी हॉस्पिटल में रखवाए गए हैं। रूपलीसर सरपंच श्यामलाल ने बताया कि पांचों युवक सरदार शहर से गोवा घूमने के लिए निकले थे। प्रताप सिंह, करणी सिंह अविवाहित थे। कार ड्राइवर शिव सिंह विवाहित था।
हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल 2 युवकों को सिरोही के पिंडवाड़ा सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस और एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल रवाना किया। हादसे के बाद काफी संख्या में राहगीर मौके पर इकट्‌ठे हो गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |