
पानी की डिग्गी में डूबने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में पानी की डिग्गी में डूबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रानासर गांव में किसान 30 वर्षीय खींवसिह पुत्र बजरंग सिह अपने खेत में था। यहां उसका 3 वर्षीय पुत्र ललित भी था। जो अचानक खेत में बनी पानी के डिक्की में गिर गया। उसको बचाने के चक्कर में पिता खींवसिंह भी डिग्गी में कूद गया। लेकिन दोनों की दुर्भाग्यवश डूब गये। बताया जा रहा है कि खींवसिंह रानासर ग्राम पंचायत कुंपालसर का निवासी था।


