मोटरसाइकिल फिसलने से युवक की दर्दनाक मौत

मोटरसाइकिल फिसलने से युवक की दर्दनाक मौत

श्रीगंगानगर। जिले के जैतसर इलाके में गांव गुडली के पास गुडली मोड पर आधी रात के बाद मोटरसाइकिल फिसलने से युवक की मौत हो गई। युवक घड़साना इलाके के गांव 365 हैड से अपने घर गांव 11 जोइयांवाली आ रहा था। गांव से महज सात किलोमीटर दूर उसकी बाइक अचानक फिसल कर पास के खेतों में पलट गई। गिरने से मोटरसाइकिल का लैगगार्ड उसकी गर्दन पर आ गिरा और उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों को अल सुबह घटना का पता लगा। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी जुटाकर उसके परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी।
सीमेंट ब्लॉक्स फैक्ट्री में करता था काम
युवक बलवंत ( 30 ) पुत्र लालचंद गांव 11 जोइयांवाली का रहने वाला था। वह इंटरलॉकिंग में उपयोग होने वाली सीमेंट ब्लॉक की फैक्ट्री में काम करता था। वह गांव 365 हैड में फैक्ट्री से अपने घर गांव 11 जोइयांवाली आ रहा था। जैतसर इलाके में गांव से महज सात किलोमीटर दूर गुडली मोड पर अचानक उसकी बाइक फिसल गई और वह खेतों में जा गिरा। उसके साथ उसकी बाइक भी फिसलती गई। कुछ दूरी तक जाने के बाद बाइक का लैगगार्ड उसकी गर्दन पर गिरा। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
लोगों को नहीं मिली जानकारी
हादसा देर रात होने से आसपास के लोगों को भी हादसे का पता नहीं चला। सुबह कोहरा होने के कारण लोग देरी से खेतों में पहुंचे। इस दौरान उन्हें युवक पड़ा नजर आया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जैतसर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और युवक के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई। युवक के पास ही गांव 11 जोइयांवाली का होने की जानकारी मिली तो परिवार को सूचना दी गई। मौके पर परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव उन्हें सौंपने से जुड़ी कार्रवाई शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |