
संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन युवकों को किया गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी






नोखा। नोखा शहर में भीड़भाड़ वाले स्थानों में संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए है। शुक्रवार रात को पुलिस ने संदिग्ध रूप से घूमते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि नोखा के नवलीगेट पर नागौर के मोहरा गांव निवासी दुर्गाराम बावरी व नागौर के गज्जू निवासी प्रेमाराम बावरी, पाली के बलाडा निवासी लक्ष्मण मीणा को संदिग्ध रूप से घूमते हुए सीआरपीसी 151 के तहत गिरफ्तार किया है।क्षेत्र में संदिग्ध रूप से इधर उधर धूम रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे संदिग्ध लोगों को पकडक़र नियंत्रित करने के लिए पुलिस हर संदिग्ध पर नजर रखे हुए है।
