
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन संकट, डॉ. सिरोही बोले ऑक्सीजन की कमी नहीं आयेगी





खुलासा न्यूज़ बीकानेर। कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ गई है। सोमवार तक पीबीएम अस्पताल में 92 रोगी ऑक्सीजन पर थे, यह संख्या मंगलवार को घटकर 68 रह गई है। इसके बाद भी ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है।  ऐसे में अब हर रोज सात सौ सिलेंडर की जरूरत पड़ रही है। अभी 387 ऑक्सीजन बेड की क्षमता है। अभी सभी बेड नहीं भरे हैं, उससे पहले ही ऑक्सीजन की कमी शुरू हो गई है। पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही ने बताया कि मंगलवार की देर रात तक कुछ सिलेंडर आ जायेंगे, वहीं बुधवार सुबह एक टैंकर भी आने वाला है। ऐसे में बुधवार से जरूरत से अधिक सिलेंडर हमारे पास रहेंगे। डॉ. सिरोही ने दावा किया कि किसी रोगी को ऑक्सीजन की कमी नहीं आने देंगे।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp
    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


