Gold Silver

अभी-अभी : बीकानेर पुलिस की कार्यवाही, ट्रेलर ट्रॉली में छिपाकर ले जा रहा थे अफीम व डोडा पोस्त, पुलिस ने दोनों को दबोचा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एसपी योगेश कुमार के निर्देशानुसार गजनेर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रेलर ट्रॉली से डोडा पोस्त व अफीम जब्त किया है। बताया जाता है कि ट्रेलर ट्रॉली में मिट्टी भरी हुई थी, इस मिट्टी में छिपाकर डोडा पोस्त ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर गजनेर पुलिस के थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह मय टीम ने ट्रेलर ट्रॉली की तलाशी ली तो ट्रॉली में भरी मिट्टी के बीच डोडा पोस्त व अफीम मिला।

खुलासा न्यूज से बातचीत में थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि 310 किलो डोडा पोस्त सहित एक किलो दस ग्राम अफम जब्त कर दो आरोपिों को गिरफ्तार किया है। साथ ही ट्रेलर को भी जब्त किया गया है।

 कार्रवाई करने वाली धर्मेंद्र सिंह मय टीम में एएसआई रूपाराम, हैड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल जोगाराम व डीआर अमेदाराम शामिल थे।

यह है पूरा मामला
थानाधिकारी ने बताया कि कोलायत की तरफ से आता हुआ एक ट्रेलर को बेरिकेट लगाकर रोका गया । जिसके केबिन में दो व्यक्ति बैठे थे जिनको वाहन में क्या भरा हुआ है पूछा तो घबरा गये और कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए। ऐसे में ट्रेलर की बॉडी पर बंधे तिरपाल को उतरवाकर चेक किया तो ट्रॉली में मिट्टी भरी हुई थी। डाले के पास एक काले रंग का तिरपाल लगा हुआ मिला जिन्हें नीचे उतारकर चेक किया तो कुल 17 कट्टे डोडा पोस्त के मिले व एक कट्टे में भरू रंग की टेप लगी थैली मिली जिसको चेक किया गया तो उसमें अफीम मिला। चालक व खलासी की पहचान मनमोहनसिंह पुत्र काकासिंह निवासी जिला बरनाल पंजाब व भपेन्द्र सिंह पुत्र दर्शनसिंह निवासी बटिण्डा पंजाब के रूप में हुई। इस मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ धारा 8/15, 22 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नाल करेंगे।

Join Whatsapp 26