ऑपरेशन सुरक्षा चक्र  आत्मरक्षा मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर के पोस्टर का विमोचन

ऑपरेशन सुरक्षा चक्र  आत्मरक्षा मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर के पोस्टर का विमोचन

बीकानेर।  बीकानेर जिला प्रशासन, जिला पुलिस विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग व पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में जिले की विभिन्न स्कूल व काॅलेज की छात्राओं के लिये ऑपरेशन  सुरक्षा चक्रच्च् मार्शल आर्ट आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम, बीकानेर में दिनांक ०१ से ११ अगस्त २०२२ तक प्रातः ८ से ९.३० बजे तक किया जा रहा है जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों व काॅलेजों की लगभग एक हजार से अधिक छात्राऐं भाग लेंगी। इस शिविर मेें विभिन्न मार्शल आर्ट कलाओं – कराटे, जुड़ो, किक बाॅक्सिंग, मोई थाई, जुजुत्सू व कूड़ो मिक्स मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
ज्ज्आॅपरेशन सुरक्षा चक्र २०२२ज्ज् कूडो (मार्शल आर्ट) आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के पोस्टर का विमोचन आज संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन, सहायक निदेशक काॅलेज शिक्षा राकेश हर्ष, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भाटी के द्वारा किया गया । इस अवसर पर पीएसटी के टैक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन, सेन्सई सोनिका सैन ( ब्लैक बेल्ट, जापान), गजेन्द्र सिंह राठौड़, ज्योतिप्रकाश रंगा, आध्या रोटरी क्लब की अध्यक्ष भारती गहलोत, दीपिकी चैधरी तथा विभिन्न स्कूलों व काॅलेजों से आये प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन ने बताया आजादी के ७५वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसकी श्रृंखला में छात्राओं-बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीकानेर की विभिन्न विद्यालय व काॅलेजों की छात्राओं में आत्मरक्षा का गुण विकसित करने तथा आत्मविश्वास का भाव जगाने एवम् उनके सुरक्षा के पहलु को गम्भीरता से लेते हुए पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के सहयोग से यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर के द्वारा विद्यालय-काॅलेजों की छात्राओं को प्रशिक्षण देने के लिये विभिन्न स्कूलों से अधिक से अधिक छात्राओं को भाग दिलाने के लिये माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर एवम् सहायक निदेशक काॅलेज शिक्षा बीकानेर के द्वारा विभागीय स्तर पर सम्पर्क किया जा रहा है ताकि बालिकाओं-छात्राओं में उनके विरूद्ध होने वाली हिंसा और अपराधों से आत्मविश्वास के साथ निपटने की कला को सीख कर अपने लक्ष्य की ओर निडर होकर बढ़ सके।

Join Whatsapp 26