
ऑपरेशन बॉर्डर सील: मतदान होने तक बताना होगा कि किस वजह से राजस्थान में आए हो आप





ऑपरेशन बॉर्डर सील: मतदान होने तक बताना होगा कि किस वजह से राजस्थान में आए हो आप
श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव में 19 अप्रेल तक अब रोजाना पंजाब से आने वाले वाहनों को राजस्थान सीमा में एंट्री आसानी से नहीं मिल पाएगी। पुलिस और स्पेशल फोर्स की संयुक्त जांच के दौरान प्रत्येक वाहन की चैकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंजाब बॉर्डर को अब आसानी से पार नहीं किया जा सकता। सीओ सिटी आईपीएस बी आदित्य ने बताया कि मतदान में चंद घंटों का समय रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से सत निर्देश है कि अन्तरराज्यीय सीमा पर बेवजह एक से दूसरे प्रदेशों में आने वाले लोगों को इसकी वजह भी बतानी होगी।
ऑपरेशन बॉर्डर सील के तहत मंगलवार को साधुवाली बॉर्डर पर विशेष जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले यह जांच सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होनी थी लेकिन अब इसे चौबीस घंटे किया गया है। यह प्रक्रिया मतदान की प्रक्रिया पूरी होने तक जारी रहेगी।
पंजाब से आने वाले वाहनों को राजस्थान सीमा में प्रवेश करते ही जांच दल को वाहन चालक या वाहन में सवार लोगों को बताना होगा कि किस वजह से राजस्थान में आए हो और किससे मिलने जा रहे हो। इसकी बकायदा एक रजिस्टर में एंट्री भी होगी। जांच टीम पंजाब नबर के वाहनों पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
जिले में बेवजह ठहरे बाहरी लोगों की होगी जांच
पुलिस प्रशासन ने मतदान से 48 घंटे पहले ऐसे व्यक्ति जो गंगानगर लोकसभा क्षेत्र के वोटर नहीं है, उन्हें बाहरी समझकर अनावश्यक रूप से रहने या ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस को आशंका है कि बाहरी व्यक्ति मतदान के दौरान गड़बड़ी कर सकते हैं या करवा सकते हैं, ऐसे में बाहरी व्यक्तियों को जिले से आउट किया जाएगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने बाहरी व्यक्तियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू की है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |