सोने-चांदी की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा - Khulasa Online सोने-चांदी की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा - Khulasa Online

सोने-चांदी की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

सोने-चांदी की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

जयपुर।अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठापटक का असर सोने और चांदी की कीमत पर नजर आ रहा है। बुधवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके बाद जयपुर में 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़ाकर 75 हजार 600 रूपए पर पहुंच गई है, जो इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा है।

वहीं चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी आई है। 1 किलो चांदी की कीमत बढ़ाकर 85 हजार 500 रुपए पर पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार ईरान और इजराइल में चल रहे युद्ध की वजह से अगले कुछ दिनों में सोने और चांदी के भाव में और ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है।

जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 75 हजार 600 रुपए पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 70 हजार 800 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 60 हजार 600 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरट 49 हजार 600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 85 हजार 500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के राकेश खंडेलवाल ने बताया- अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी उठापटक और भारतीय बाजार में शादियों के सीजन की वजह से सोने और चांदी की डिमांड बढ़ गई है। इसकी वजह से भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है, जो अगले कुछ दिनों में फिर से टूटने की उम्मीद है, क्योंकि जोखिम कम करने के लिए निवेशक सोने और चांदी में ही ज्यादा से ज्यादा निवेश करना चाहते हैं।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26