Gold Silver

एसबीआई की पहल: 70 विद्यार्थियों के खोले बैंक खाते

बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण विस्तार में भारतीय स्टेट बैंक हाउसिंग बोर्ड शाखा बीकानेर द्वारा 70 बच्चो व अभिभावकों के शून्य राशि के खाते खोलकर एसबीआई द्वारा उपलब्ध करवाई गई। शिक्षण सहायक सामग्री यथा पैन , पेन्सिल , रबड शोपनर तथा बॉक्स के साथ पासबुको को बैंक प्रबंधक श्यामसुन्दर सैनी , बैक कार्मिक साक्षी बैद , बीकेसीईएल के प्रमोद कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य योगिता व्यास, उपप्रधानाचार्या रचना गुप्ता, कार्यक्रम सयोजक रवि आचार्य द्वारा विधार्थियो को वितरण किया गया । इस अवसर पर बैंक प्रबन्धक श्यामसुन्दर सैनी ने विद्यार्थियों से अपने खर्च में कुछ राशि की बचत करते हुए बचत पृथति को विकसित करने का आह्वहन किया। बीकेसीईएल के प्रमोद कुमार वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी काल में ही बचत की पृवति के प्रारम्भ होने से सकंटकाल में आने वाली समस्या का समाधान सम्भव हो सकेगा । प्रधानाचार्या योगिता व्यास ने कहा कि विद्यार्थियों से सम्बन्धित सरकारी योजनाओं की पूर्ति के लिए शून्य राशि के बैंक खाते खुलने से कई समस्याओं का समाधान होगा, वही योजनाओं का सही समय पर लाभ विद्यार्थियों को मिल सकेगा। उप्रपधानाचार्या रचना गुप्ता ने सभी आगुन्तक अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों की तात्कालिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल मोदी सहित स्टाफ उपस्थित था।

Join Whatsapp 26