Gold Silver

खुलेआम घर में घुस की चाकूबाजी,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात,देखे विडियो

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में चोरी की नीयत से घुसे दो जनों ने घर के लोगों के साथ चाकूबाजी कर मारपीट की। बताया जा रहा है कि बद्री भैरू के पास स्थित राजकुमार सोनी के मकान में दिन दहाड़े दो अज्ञात जने घुस गये। जिन्होंने अपने मुंह पर कपड़े से बांधा हुआ था। इस दौरान जब वे घर में ताक झांक रहे थे। इस दौरान घर में मौजूद मालिक व उसका बेटा आ गया। जिन्होंने उससे घर में घुसने का कारण पूछा। पकड़े जाने के डर से दोनों युवकों में से एक ने चाकू निकाला और घर के मालिक पर वार करने का प्रयास किया।  इस बीच दोनों युवकों की घर के लोगों से कुछ देर झड़प भी हुई। बताया जा रहा है कि शोर शराबा मचने पर पडा़ैसी आ गये और इनमे से एक जना पकड़ा गया। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

https://youtu.be/UZOTtm5l1GI

Join Whatsapp 26