
बाइक फिसलने से एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल






बीकानेर. महाजन के भारतमाला सड़क पर देररात को बाइक फिसलने से एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक जैतपुर का निवासी बताया जा रहा है। भारतमाला सड़कम पर बैठे लोगों में बाइक जा घुसी थी।


