अनियंत्रित हुई बाइक तो सिर पत्थर से टकराया, हुई मौत - Khulasa Online अनियंत्रित हुई बाइक तो सिर पत्थर से टकराया, हुई मौत - Khulasa Online

अनियंत्रित हुई बाइक तो सिर पत्थर से टकराया, हुई मौत

बीकानेर. बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में रोज हादसे हो रहे है। महज एक सप्ताह पहले सगाई करने वाले युवक की मौत के बाद अब गुरुवार की रात एक और युवा ने श्रीडूंगरगढ़ की सड़क पर दम तोड़ दिया। इस बार बाइक अनियंत्रित होने से युवक खेत किनारे लगे पत्थर से जा टकरायाए सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

धोलिया गांव में रहने वाला लेखराम गोदारा एक जागरण में हिस्सा लेकर बाइक पर घर लौट रहा था। उसके साथ उसका दोस्त किसनाराम नाई भी था। गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे उदरासर गांव से ये दोस्त लौट रहे थे। रास्ते में बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे लेखराम खेत किनारे लगे तार और पत्थर की पट्‌टी से जा टकराया। दोस्त किसनाराम दूर मिट्‌टी में गिरा। लेखराम के सिर में गंभीर चोट लगी। किसनाराम उसे लेकर अस्पताल भी पहुंचा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लेखराम के चाचा ही उसे लेकर अस्पताल गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को शुक्रवार सुबह मृत्यु की सूचना दी गईए इसके बाद से पूरे घर में मातम पसरा हुआ है।

हर रोज एक मौत
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में व आसपास के गांवों में देर रात बाइक पर घूमने वाले युवकों की मौत हो रही है। 28 वर्षीय हनुमान सिंह पुत्र स्वर्गीय लूणसिंह चांवडिया निवासी तोलियासर बुधवार देर रात दुकान से अपने गांव जा रहा था। तोलियासर से कुछ दूर पहले ही उसकी मोटरसाइकिल एक गाय से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी युवक की मौके पर मौत हो गई और गाय भी वहीं ढेर हो गई।

हेलमेट नहीं था
बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले श्रीडूंगरगढ़ के इस तीसरे युवक की मौत हुई है। पिछले एक महीने में ही बिना हेलमेट तीन मौतों के बाद अब पुलिस प्रशासन भी सख्ती बरत रहा है। थानाधिकारी वेदप्रकाश श्योराण ने बताया कि बिना हेलमेट बाइक चलाने पर चालान काटने की सख्ती की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26